East singhbhum district volleyball team for state championship : पूर्वी सिंहभूम जूनियर वॉलीबॉल टीम घोषित, आज जायेगी गोड्डा
जमशेदपुर. गोड्डा में 5-7 दिसंबर तक 24वीं झारखंड स्टेट जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. गोड्डा में 5-7 दिसंबर तक 24वीं झारखंड स्टेट जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. जिला टीम गुरुवार चार दिसंबर को टाटा-छपरा से गोड्डा के लिए रवाना होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच किट वितरित की गयी. मौके पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम भास्कर राव, राम प्रवेश सिंह, अशरद अली ने खिलाड़ियों को किट प्रदान की. बालिका टीम में रिया मांझी, खुशी पात्रो,अनुश्री सिंह, रानी कुमारी, भावना मिश्रा, स्मृति साव , मुस्कान कुमारी, निकिता अधिकारी, नीलम सिंह, रूसडा, कोमल कुमारी और गुड्डी मुर्मू शामिल है. बालक टीम में सत्यम बाघ , रॉनी भट्टाचार्य , प्रेम कुमार, संदीप चौहान, अंकित यादव, गोपाल यादव, तरुण पटनायक, अंशु प्रसाद, ऋषभ कुमार सिंह, आयुष कुमार झा, प्रियांशु कुमार सिंह, मयंक कुमार को जगह दी गयी है. बालक टीम का कोच एनएमएल केपीएस के खेल शिक्षक धनरंजन शर्मा व मुन्ना शर्मा को बनाया गया है. वहीं, बालिका टीम के कोच दीपक कुमार को बनाया गया. अभिलाष मिश्रा टीम मैनेजर की भूमिका निभायेंगे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
