Active Cisce fitness test for students: अब हर सीआइएससीइ स्कूल में होगा छात्रों का फिटनेस टेस्ट
निसार, जमशेदपुर. फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत अब हर सीआइएससीइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का फिटनेस टेस्ट होगा. ‘
निसार, जमशेदपुर. फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत अब हर सीआइएससीइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का फिटनेस टेस्ट होगा. ‘एक्टिव सीआइएससीइ’ के नाम से शुरू किये गये इस कार्यक्रम के तहत 17 अलग-अलग फिजिकल टेस्ट होंगे. इसके तहत कक्षा पहली से लेकर बाहरवीं तक के छात्रों का साल में दो बार फिटनेस टेस्ट होगा. उस टेस्ट के रिपोर्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर लोड किया जायेगा. कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों को 17 तरीके के टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं, तीसरी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए कम फिटनेस टेस्ट होंगे. एक्टिव सीआइएससीइ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के दो स्कूल लोयोला, बिष्टुपुर व तारापोर एग्रिको में विशेष सेमीनार होगा. जेएच तारापोर के खेल शिक्षक वी अरुण कुमार, केएसएमएस के शहबाज खान, केपीएस गम्हरिया के अमोल दोबराज, लोयोला स्कूल के डेल एंथोनी, नरभेराम के विष्णु निगम, आरवी के रामाकांत सिंह, तारापोर के कौशल किशोर सिंह व रुबी उपाध्याय को हाल ही में सीआइएससीइ की ओर से इस प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग प्रदान की गयी है. शहर में होने वाले सेमीनार में उक्त खेल शिक्षक मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
