jfc enter in aiif u17 youth league final: जेएफसी एआइएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के फाइनल में

जमशेदपुर. जमशेदपुर की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए एआइएफएफ अंडर-17 यूथ फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | May 12, 2025 10:05 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए एआइएफएफ अंडर-17 यूथ फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को गुवाहाटी में खेले गये सेमीफाइनल मैच में जमशेदपुर अंडर-17 टीम ने एआइएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी को 5-0 से रौंद दिया. जमशेदपुर की जीत के हीरो गोपाल मुंडा रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. अब फाइनल मैच में जमशेदपुर का मुकाबला 14 मई को पंजाब एफसी से गुवाहाटी में होगा. मैच के 24वें मिनट में गोपाल मुंडा ने गोल दागकर जेएफसी को पहली बढ़त दिलायी. 41वें मिनट में टी सचिन सिंह ने एक बेहतरीन गोल करते हुए जेएफसी की बढ़त दोगुनी कर दी. दूसरे हाफ में भी जेएफसी का दबदबा बरकरार रहा. मैच के 46वें मिनट में एआइएफएफ के के वनलालतनपुइया ने सेल्फ गोल करते हुए जेएफसी की बढ़त 3-0 कर दी. 77वें मिनट में सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मार्स निंगथौजम ने टी सचिन सिंह के एक शानदार क्रॉस को हेडर के जरिये गोल में बदलकर जमशेदपुर को मुकाबले में 4-0 से आगे किया. 86वें मिनट में एच सेराम ने गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 5-0 की अजेय बढ़त दिला दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है