Jamshedpur News : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती से ले लिया था गहने व रुपये, जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार
युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गहने व रुपये ठगने के आरोपी हिल व्यू कॉलोनी रोड नंबर-2 निवासी नवनीत यादव उर्फ अमनदीप कुमार राय को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.
Jamshedpur News :
युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गहने व रुपये ठगने के आरोपी हिल व्यू कॉलोनी रोड नंबर-2 निवासी नवनीत यादव उर्फ अमनदीप कुमार राय को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने गिरफ्तार नवनीत यादव की निशानदेही पर धमकी में इस्तेमाल मोबाइल के अलावा सोने की अंगूठी व मंगलसूत्र बरामद किया है. पुलिस के अनुसार नवनीत यादव द्वारा युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे चार-पांच जोड़ी मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पायल एवं अन्य ज्वेलरी ले लिया था. इसके अलावा एटीएम कार्ड का पिन नंबर लेकर अपने फोन पर करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया. वहीं, क्रेडिट कार्ड से भी एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया था. घरवालों को जब इसकी जानकारी मिली, तो गत 18 अप्रैल 2025 को उन्होंने एमजीएम थाना में केस किया. केस की जांच में मामला सही पाये जाने पर आरोपी नवनीत कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर मोबाइल समेत गहना बरामद कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
