Jamshedpur News : परसुडीह : रिटायर्ड रेलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के गहने की चोरी
परसुडीह थानांतर्गत हरहरगुट्टू आशा कुंज निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी हृदय नाथ सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने व कई अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली.
सीसीटीवी फुटेज में नकाब पहने और हाथ में औजार लिये दिखे तीन युवक
परसुडीह इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होने से लोगों में आक्रोश
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत हरहरगुट्टू आशा कुंज निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी हृदय नाथ सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने व कई अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की देर रात करीब 1:45 बजे से 3:23 बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने कमरे से चोर गिरोह का एक कंबल भी बरामद किया है. जिसे कमरे में छोड़ कर सभी फरार हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हृदय नाथ सिंह अपने किसी काम से परिवार के साथ 29 नवंबर को अपने गांव कटिहार गये थे. बुधवार की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले मोहित कुमार ने देखा कि हृदय नाथ सिंह के घर के गेट की कुंडी खुली है और ताला टूटा हुआ है. उसके बाद जब वह घर के भीतर जाकर देखा, तो कमरे में रखा पूरा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी भी खुला था. उसके बाद उन्होंने फोन पर हृदय नाथ सिंह को घटना की जानकारी दी. साथ ही वीडियो कॉल के माध्यम से कमरे को दिखा कर मामले की जानकारी दी. पुलिस को हृदय नाथ सिंह ने बताया कि उनके घर में करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और कई कीमती सामान थे.कुर्सी लगाकर पीछे की दीवार फांद भागे चोर
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों चोर मकान के पीछे कुर्सी लगाकर दीवार फांद कर फरार हुए हैं. पुलिस ने कुर्सी भी मकान के पीछे वाले भाग से बरामद किया है. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है. जिसमें तीन युवक नकाब पहन कर हाथ में औजार लेकर जाते दिखायी दे रहे हैं.पुलिस गश्ती नहीं के बराबर
हरहरगुट्टू के रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती न के बराबर होती है. कभी कभार अगर पुलिस का मन करता है, तो आती है. वरना परसुडीह पुलिस इस ओर कभी नहीं आती है. रात के वक्त तो पुलिस की कोई गश्ती नहीं होती है. क्षेत्र में नशेड़ियों और अड्डेबाजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. ऐसे में महिलाओं को बाजार आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. जिससे लोगों में भय का माहौल भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
