जुगसलाई की जनसमस्याओं को लेकर जदयू ने सौंपा ज्ञापन

जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की.

By ASHOK JHA | May 5, 2025 10:29 PM
an image

जमशेदपुर

. जनता दल (यूनाइटेड) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, साफ-सफाई, नाली सफाई, कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फॉगिंग सहित अन्य जनसमस्याओं से अवगत करा निदान की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने अविलंब कनीय अभियंता को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई का भी कार्य जनभावना के अनुरूप किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में सत्येंद्र सिंह, आदर्श कुमार, सुरेश प्रसाद, शैलेश सिंह, संजय सिंह, रवींद्र कुमार, एलवी सिंह, बीरेंद्र यादव, मनोज सिंह, शिवम कुमार, संजय सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version