Jamshedpur news. जदयू नेताओं ने दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

राज्य में व्याप्त महाजनी प्रथा के खिलाफ गुरुजी ने आंदोलन का बिगुल फूंका था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 5, 2025 8:10 PM

Jamshedpur news.

जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर से मंगलवार को बारीडीह स्थित कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड राज्य की धरोहर है. उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान के बदौलत ही झारखंड अलग राज्य गठन का सपना साकार हो पाया. राज्य में व्याप्त महाजनी प्रथा के खिलाफ उन्होंने आंदोलन का बिगुल फूंका. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, दुर्गा राव, अजीत सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, नीरज सिंह, अमित शर्मा, अमृता मिश्रा, राजेश प्रसाद, जितेंद्र सिंह, संजीव सिंह, विजय सिंह, विकास कुमार, विनीत कुमार, विजय राव, राजेन कुजूर, चुन्नू भूमिज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है