जमशेदपुर की कोमिलका नाम टॉप्स में शामिल

जमशेदपुर. जमशेदपुर की युवा तीरंदाज कोमोलिका बारी का नाम टारगेट ओलिंंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:28 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर की युवा तीरंदाज कोमोलिका बारी का नाम टारगेट ओलिंंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया है. कोमोलिका का नाम टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया गया है. इसके तहत खिलाड़ियों इक्यूपमेंट, ट्रेनिंग और विदेशों में भी ट्रेनिंग की सुविधा मिलती है. इसका सारा खर्च भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (साइ) इंडिया वहन करती है. कोमोलिका के अलावा टाटा आर्चरी एकेडमी के मृणाल चौहान, अंकिता भकत और भजन कौर का नाम भी टॉप्स लिस्ट में शामिल है. ये सभी डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग से संबंधित विषयों पर खर्च करने के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशि मिलती है. वहीं, झारखंड की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी का नाम टॉप्स के एलीट ग्रुप में शामिल किया गया है. दीपिका को ट्रेनिंग व इक्यूपमेंट के लिए लगभग एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है