Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने 200 पेंशन प्रमाण पत्रों का किया वितरण

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने रविवार को विभिन्न पेंशन योजना के 200 से अधिक नये लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण किया.

By RAJESH SINGH | March 23, 2025 8:12 PM

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने रविवार को विभिन्न पेंशन योजना के 200 से अधिक नये लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण किया. यह पेंशन प्रमाण पत्र विधवा, 50 से 60 वर्ष की आयु वाली महिला और वृद्धा पेंशन योजना के थे. बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने कहा कि आज जिन लोगों को प्रमाण पत्र मिला, उन्हें तो खुशी है ही, हमें भी खुशी है कि प्रमाण पत्र देने का मौका मिला. प्रमाण पत्र वितरण में मुकुल मिश्रा, आशुतोष राय, नीरज सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बीरेंद्र सिंह, आदित्य मुखर्जी, सन्नी सिंह, अमित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों में धर्मेंद्र प्रसाद, रवि ठाकुर, विवेक पांडेय और संतोष भगत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है