Jamshedpur News : मानगो पुल पर तीन घंटे तक रेंगते रहे वाहन, लोगों को हुई भारी परेशानी

Jamshedpur News : शुक्रवार की सुबह मानगो पुल पर भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन करीब तीन घंटे तक रेंगते रहे. इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 1:34 AM

Jamshedpur News :

शुक्रवार की सुबह मानगो पुल पर भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन करीब तीन घंटे तक रेंगते रहे. इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब तीन किलोमीटर तक ट्रैफिक बाधित रहा.

हाइवा खराब होने से बिगड़ी स्थिति

जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड के पास गोलचक्कर के पास मेन रोड पर शुक्रवार की सुबह एक लोडेड हाइवा खराब हो गया, जिससे रास्ता संकरा हो गया और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. इसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी.

छोटा पुल पर पाइपलाइन कार्य से बढ़ी दिक्कतें

इसी दौरान छोटा पुल पर पाइपलाइन का कार्य चल रहा था, जिसके कारण चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी. इस वजह से अधिकतर वाहन मानगो पुल की ओर डायवर्ट हो गये, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गयी.

स्कूली छात्र और आम लोग घंटों जाम में फंसे

जाम के कारण कई स्कूली छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच सकें, वहीं ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. ट्रैफिक पुलिस को जाम को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर करीब दो बजे के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई और वाहनों का परिचालन सुचारू हो सका.

बाग ए जमशेद गोलचक्कर पर भी जाम

इधर, जुबली पार्क का गेट बंद होने के कारण बाग ए जमशेद गोलचक्कर के पास भी जाम की स्थिति बन रही है. शुक्रवार को भी वहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी हुई है. प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है