देह व्यापार में शामिल युवती ने जमशेदपुर के होटल में की खुदकुशी, सहेली और मैनेजर समेत चार को जेल

Jamshedpur Suicide: देह व्यापार और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में होटल मैनेजर, युवती की सहेली और दो युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया. जमशेदपुर के साकची के होटल में युवती फंदे से लटकी मिली थी. मृतका के पिता ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | May 13, 2025 8:39 PM

Jamshedpur Suicide: जमशेदपुर-साकची आम बागान स्थित सना कॉम्प्लेक्स के एल डोराडो होटल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर, एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतका की पहचान मानगो निवासी के रूप में हुई है. जेल जाने वालों में मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड जाकिरनगर निवासी सह होटल मैनेजर अब्दुल शफीक, औरंगाबाद नवीनगर निवासी ऋतुराज कुमार, कोडरमा के झुमरीतिलैया निवासी पंकज कुमार और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-एक की एक युवती शामिल है.

पिता ने करायी प्राथमिकी दर्ज


मृतका के पिता ने साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ महीने से एक सहेली के साथ देह व्यापार में लिप्त थी. रविवार को उनकी बेटी पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जानकारी के मुताबिक, वह और उसकी सहेली एल डोराडो होटल के कमरे नंबर 506 में पहुंची थी, जबकि आरोपी ऋतुराज कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद) और पंकज कुमार (झुमरीतिलैया, कोडरमा) कमरा नंबर 504 में ठहरे हुए थे. 10 हजार रुपये में एक रात का सौदा तय हुआ था.

युवकों ने शराब पीकर बनाए शारीरिक संबंध


रात में सभी ने शराब और सिगरेट का सेवन किया और फिर शारीरिक संबंध बनाए. किसी बात को लेकर युवती नाराज होकर अपने कमरे में चली गयी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर सहेली और दोनों युवकों ने होटल के मैनेजर अब्दुल शफीक को बुलाया. दरवाजा तोड़ने पर युवती को फंदे से लटका पाया. सोमवार को पुलिस ने शव को कमरे से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल