Jamshedpur News : सोनारी में सीएनटी जमीन की शिकायत पर राजभवन ने लिया संज्ञान, जांच टीम पहुंची

Jamshedpur News : सोनारी में सीएनटी जमीन के अवैध रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन की शिकायत पर राजभवन ने संज्ञान लिया है. इसके बाद शुक्रवार को जेएनएसी की जांच टीम निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 12:09 AM

Jamshedpur News :

सोनारी में सीएनटी जमीन के अवैध रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन की शिकायत पर राजभवन ने संज्ञान लिया है. इसके बाद शुक्रवार को जेएनएसी की जांच टीम निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंची. टीम का नेतृत्व जेएनएसी के जेई रजनीश कुमार त्रिवेदी ने किया. मौके पर शिकायतकर्ता शैलेंद्र महतो भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आशियाना गार्डेन परिसर स्थित लगभग 15 डिसमिल जमीन (प्लॉट नंबर-566, खाता नंबर-3, हल्का संख्या-6, थाना संख्या-1156) प्रह्लाद महतो की है. आरोप है कि किशोर गोलछा ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उक्त जमीन निधि खेतान, अभिनव खेतान, सालू खेतान और मंजू खेतान को बेच दी. शिकायतकर्ता के अनुसार, पूर्व में सीओ से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. शिकायत के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगी थी, लेकिन शुक्रवार को जांच के दौरान काम जारी पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है