Jamshedpur News : वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाला बर्मामाइंस से गिरफ्तार, बताया क्यों फेंका था पत्थर

Jamshedpur News : वंदेभारत ट्रेन पर करीब एक माह पहले पत्थर फेंकने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 1:02 AM

Jamshedpur News :

वंदेभारत ट्रेन पर करीब एक माह पहले पत्थर फेंकने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. टाटानगर आरपीएफ की ओर से वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक शुभम सरदार है. उससे जब आरपीएफ ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह घर में परिवार से झगड़ा कर निकला था और पास से ही ट्रेन हार्न बजाते हुए जा रही थी. पहले से ही चिड़चिड़ा मन के कारण हमने पत्थर उठाया और वंदे भारत पर फेंक दिया, जिससे ट्रेन का कांच फूट गया. उसने इसके अलावा कोई और कारण होने से इनकार किया. बाद में रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट के पास उसको प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है