Jamshedpur News : यात्रीगण कृप्या ध्यान दे… टाटानगर व रांची से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Jamshedpur News : नयी दिल्ली से पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 26 फरवरी को रद्द रहेगी. पुरी से दिल्ली जानेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) को भी बुधवार को रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 7:04 PM

रांची-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस बुधवार को वाराणसी-लखनऊ, कानपुर, झांसी से बीना होकर चलेगी

Jamshedpur News :

नयी दिल्ली से पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 26 फरवरी को रद्द रहेगी. पुरी से दिल्ली जानेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) को भी बुधवार को रद्द कर दिया गया है. टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101) को 26, 28 फरवरी व तीन दो मार्च को रद्द कर दिया गया है. हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12443) को 27 फरवरी को रद्द किया गया है. आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12874) को 26 फरवरी को रद्द किया गया है. हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873) को 27 फरवरी को रद्द किया गया है. आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (12816) 26-27 फरवरी को रद्द रहेगी. आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (12826) 26 को रद्द रहेगी. रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (12825) 27 फरवरी को रद्द रहेगी. हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12817) 28 फरवरी को रद्द रहेगी. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12282) 27 फरवरी को और भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी. रेलवे ने रांची-लोक मान्य टर्मिनल एक्सप्रेस (18609) को 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन बुधवार को वाराणसी-लखनऊ, कानपुर, झांसी से बीना होकर मुख्य मार्ग से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है