मानगो में मुख्य सड़कों, चौक- चौराहे पर रात्रि सफाई शुरू

मानगो क्षेत्र में अब रात्रि में मुख्य सड़कों और चौक- चौराहे की सफाई शुरू की गयी हैं.

By ASHOK JHA | May 22, 2025 5:39 PM

पहली बार निगम ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड प्राप्त श्रमिकों को लगाया नोट ::::: रात्रि सफाई का फोटो एम एन एसी 1,2 नाम से रहेगा वरीय संवाददाता,जमशेदपुर

मानगो नगर निगम क्षेत्र में अब रात्रि में मुख्य सड़कों और चौक- चौराहे की सफाई शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड प्राप्त श्रमिकों को रात्रि कालीन साफ-सफाई कार्य में लगाया गया है. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश के बाद रात्रि कालीन साफ सफाई का कार्य मानगो नगर निगम क्षेत्र में आरंभ कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों को मिला रोजगार

मानगो में रात्रि साफ सफाई कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत निबंधित सफाई कर्मचारियों को लगाया है. नगर निगम की पहल से निबंधित श्रमिकों को जहां रोजगार मिला है. वहीं रात्रि में साफ- सफाई होने से बाजार और मुख्य चौक- चौराहे की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. नगर निगम के सफाई संवेदकों के कर्मचारियों को रात्रिकालीन साफ- सफाई कार्य से अलग रखा गया है.

इन क्षेत्रों में की जा रही रात्रि सफाई

1. मानगो चौक से डिमना चौक तक

2. डिमना चौक से मानगो चौक तक

3. ओल्ड पुरुलिया रोड

4. न्यू पुरुलिया रोड

5. पारडीह रोड

अधिकारी का बयान

शाम के बाद मुख्य मार्गों व बाजारों में गंदगी हो जाती थी और उसकी सफाई दूसरे दिन सुबह हो पाती थी. इसलिए नगर निगम ने मानगो के कई इलाके में रात्रि सफाई व्यवस्था चालू की है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रात में सफाई की निगरानी करें. मानगो के मुख्य मार्गों और बाजारों में रात में होने वाली गंदगी को रात्रि में ही साफ किया जा रहा है. जिससे सुबह बाजारों और सड़कों पर सफाई दिखाई दे. -कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है