Jamshedpur News : बिष्टुपुर : बाइक की किस्त जमा नहीं करने पर कलेक्शन एजेंट ने चापड़ से किया हमला, एक गिरफ्तार

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास सोनारी आदर्श नगर निवासी अमित गिरी पर कलेक्शन एजेंट ने चापड़ से हमला कर दिया. अमित गिरी को कंधे और पीठ पर गंभीर चोट लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:55 PM

दूसरा एजेंट फरार, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही पुलिस

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास सोनारी आदर्श नगर निवासी अमित गिरी पर कलेक्शन एजेंट ने चापड़ से हमला कर दिया. अमित गिरी को कंधे और पीठ पर गंभीर चोट लगी है. वहीं बिष्टुपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट शमीम को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका साथी अब भी फरार है. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमित गिरी ने एक बाइक फाइनांस करायी है. लेकिन कुछ माह से उसने बाइक की किस्त जमा नहीं की है. सोमवार को अमित गिरी अपने कुछ दोस्तों के साथ जुबली पार्क में खड़े होकर बात कर रहा था. उसी दौरान फाइनांस कंपनी के दो एजेंट वहां पहुंचे और अमित की बाइक छीनने लगे. इस दौरान अमित और एजेंट के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच एक एजेंट ने चापड़ निकाला और अमित पर हमला कर दिया. चापड़ लगते ही अमित मौके पर ही गिर गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एजेंट शमीम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद अमित के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये. बिष्टुपुर पुलिस गिरफ्तार शमीम से उसके साथी के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही कलेक्शन के दौरान चापड़ रखने का कारण भी पूछ रही है. पुलिस ने बताया कि दूसरे एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है