Jamshedpur News : पुलिस कस्टडी से भागने वाला युवक गया जेल

एसएसपी कार्यालय परिसर से पुलिस कस्टडी से फरार होने वाले पारडीह निवासी मो. रमजान को रविवार को बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | August 25, 2025 1:19 AM

Jamshedpur News :

एसएसपी कार्यालय परिसर से पुलिस कस्टडी से फरार होने वाले पारडीह निवासी मो. रमजान को रविवार को बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से भागने के केस में रिमांड की अर्जी भी दाखिल की. पुलिस ने मो. रमजान को शनिवार की देर शाम जुगसलाई से गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि गत गुरुवार को मो. रमजान व उसका साथी गुफरान रमजान एसएसपी कार्यालय से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. हालांकि गुफरान रमजान को पुलिस ने पीछाकर गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन रमजान फरार हो गया था. फरार होने के दो दिनों बाद शनिवार को पुलिस ने मो. रमजान को जुगसलाई से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि गत बुधवार को मो. रमजान व गुफरान रमजान को टाटा स्टील कंपनी में कॉपर प्लेट की चोरी करते कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था. जिसके बाद उन्हें बिष्टुपुर थाना को सौंप दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है