Jamshedpur News : एनएच-33 पर बैरिकेडिंग से परेशानी, दुकानदारों की रोजी पर संकट

Jamshedpur News : मानगो स्थित एनएच-33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए संवेदक एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने चंद्रावती नगर से पारडीह तक सभी क्रॉसिंग बंद कर दी है.

By RAJESH SINGH | March 12, 2025 8:12 PM

दुर्घटना के साथ-साथ स्कूली छात्रों व आम जन को हो रही है परेशानी, नहीं हटाया तो खुद हटा देंगे : विकास सिंह

Jamshedpur News :

मानगो स्थित एनएच-33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए संवेदक एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने चंद्रावती नगर से पारडीह तक सभी क्रॉसिंग बंद कर दी है. इससे स्थानीय दुकानदारों की आजीविका प्रभावित हो रही है और सड़क संकरी होने के कारण स्कूली बच्चों, खासकर दिव्यांगों और आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है.भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने इसे जनता के लिए बड़ा संकट बताते हुए उपायुक्त से तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो जनता कानून अपने हाथ में लेकर बैरिकेडिंग हटाने को मजबूर होगी. प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है