Jamshedpur News : बनारस, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों में भी रही भीड़
Jamshedpur News : बनारस, प्रयागराज, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों में भी शनिवार को भीड़ रही. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. टा
भीड़ नियंत्रण को लेकर कड़ी आरपीएफ और जीआरपी ने की मशक्कत
Jamshedpur News :
बनारस, प्रयागराज, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों में भी शनिवार को भीड़ रही. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. टाटा-जम्मूतवी ट्रेन की तरह तो नहीं, लेकिन कई ट्रेनें थी, जिसमें यात्री भरे रहे. इसके तहत नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन, नयी दिल्ली- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन, उत्कल, पुरुषोत्तम समेत कई ट्रेनों में भी भीड रही. इसके सारे एसी कंपार्टमेंट तो बुक थे ही, जनरल डिब्बों में भी भीड़ थी. इसमें 80 फीसदी यात्री महाकुंभ जाने वाले थे. आरपीएफ की ओर से यहां भी एक बार फिर से लंबी लाइन लगाकर यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाकर रवाना किया गया. इस दौरान आरपीएफ ने लोगों की काफी मदद भी की. जीआरपी की पूरी टीम भी यहां मेहनत की. एक बार फिर से बिना टिकट वालों की इंट्री बंद थी. इस दौरान सारे इंट्री प्वाइंट पर टीटी के अलावा पुलिस के जवान तैनात थे. जिला पुलिस के करीब 30 से अधिक जवानों को भी रेलवे की मदद के लिए तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
