Jamshedpur News : नए सत्र से जे-गुरुजी एप का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करेंगे शिक्षक
Jamshedpur News : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा एक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म के रूप में जे-गुरुजी एप को तैयार किया गया है. इसे खास तौर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है.
छात्र अपने प्रदर्शन के आधार पर कर सकेंगे स्व मूल्यांकन
Jamshedpur News :
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा एक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म के रूप में जे-गुरुजी एप को तैयार किया गया है. इसे खास तौर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस एप पर पहली से लेकर बारहवीं तक की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हैं. इससे छात्र अपने क्लास के अनुसार अध्ययन सामग्री आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 28 फरवरी को जिस टैब को बांटा गया है, उसमें इस एप को इनबिल्ड किया गया है, ताकि शिक्षक उक्त एप पर उपलब्ध कंटेंट का इस्तेमाल पठन-पाठन में कर सकें. जिस स्कूल में डिजिटल बोर्ड है, वहां जे-गुरुजी एप में मौजूद पाठ्य पुस्तक को वीडियो फॉरमेट के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाई जायेगी. जानकारी के अनुसार इस एप में प्रत्येक अध्याय के अनुसार प्रश्न दिये गये हैं, जिन्हें विद्यार्थी ऑनलाइन हल कर सकते हैं. गलत उत्तर देने पर सही उत्तर की जानकारी भी प्रदान की जाती है. जे-गुरुजी एप में करीब 2700 ऑनलाइन वीडियो अपलोड हैं, जो छात्रों को विषयों को बेहतर तरीके से समझने में सहायता करते हैं. इतना ही नहीं इसके जरिए विद्यार्थियों को स्वत: मूल्यांकन करने का भी अवसर मिल सकता है. क्योंकि इसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई के अनुरूप उन्हें राज्य स्तर पर रैंक भी दी जाती है, जिससे उनकी प्रगति का मूल्यांकन हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
