Jamshedpur News : टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 3,66,177 इकाई
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 95 हजार वाहनों को टीटीसीए टेल्को ट्रांसपोर्ट कन्वाइ एसोसिएशन के माध्यम से उसके गंतव्य तक भेजी गयी.
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 95 हजार वाहनों को टीटीसीए टेल्को ट्रांसपोर्ट कन्वाइ एसोसिएशन के माध्यम से उसके गंतव्य तक भेजी गयी. मंगलवार को टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री की रिपोर्ट जारी की गयी. जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री (जगुआर लैंड रोवर सहित ) 3,66,177 इकाई रही. जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 3 प्रतिशत कम है. कंपनी की ओर से जारी आकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 1,07,765 इकाई रही. जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 3 प्रतिशत कम है. चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,46,999 इकाई रही. जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 6 प्रतिशत कम है. जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 1,11,413 वाहन रही. जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 1 प्रतिशत अधिक है. तिमाही के लिए जगुआर की थोक बिक्री 7,070 वाहन रही. जबकि तिमाही के लिए लैंड रोवर की थोक बिक्री 1,04,343 वाहन रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
