Jamshedpur News : सरयू ने सदन में डायलिसिस मरीजों की इन समस्याओं का उठाया मुद्दा
Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के माध्यम से जमशेदपुर के अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस के मरीजों की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.
पहले की तरह एक बार में 12 डायलिसिस रजिस्ट्रेशन की सुविधा मरीजों को देने की मांग
सरयू ने विस में उठाया जमशेदपुर के डायलिसिस मरीजों की परेशानियों का मुद्दा, दिया सुझाव
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के माध्यम से जमशेदपुर के अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस के मरीजों की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. श्री राय ने कहा कि पहले एक बार में डायलिसिस कराने वाले मरीजों को 12 बार डायलिसिस कराने का रजिस्ट्रेशन हो जाता था, परंतु अब प्रत्येक डायलिसिस के समय उन्हें केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने में 8-10 घंटे का समय लग जाता है.रजिस्ट्रेशन होने के बाद 3-4 घंटा डायलिसिस में लग जाता है. इससे मरीजों को भारी परेशानी होती है. विडंबना है कि रजिस्ट्रेशन होने की प्रक्रिया में अस्पताल मरीजों से डायलिसिस का पूरा भुगतान ले लेती है, परंतु मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद वे इस राशि को वापस नहीं करते हैं. मरीजों को दोहरा घाटा हो रहा है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित कराये कि पूर्व की भांति एक बार में 12 डायलिसिस कराने का रजिस्ट्रेशन हो जाये, ताकि मरीजों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
