Jamshedpur News : एमजीएम में रोटी बैंक ने मनाया शहीद दिवस
Jamshedpur News : शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया.
Jamshedpur News :
शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया. वहीं इस अवसर पर रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को सॉन्डर्स हत्याकांड में दोषी ठहराया गया और 23 मार्च 1931 को उन्हें लाहौर जेल में फांसी दे दी गयी. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इन शहीदों को याद करते हुए शहीद दिवस मनाता है. शहीद दिवस सिर्फ उन अमर शहीदों को याद करने भर का ही नहीं, बल्कि आत्मचिंतन करने का भी दिन है. आज का दिन संकल्प लेने का दिन है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. इस दौरान मनोज मिश्रा, विष्णु लाल, शंकर दत्ता, देवाशीष दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
