jamshedpur news : दुनिया में हर 40 सेकेंड में एक आत्महत्या, इमोशनल सपोर्ट बेहद जरूरी : गुरप्रीत भाटिया

एलबीएसएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आत्महत्या की प्रवृत्ति एवं उसकी रोकथाम विषय पर कार्यशाला आयोजित

By AKHILESH KUMAR | January 8, 2026 10:46 PM

jamshedpur news : आज पूरी दुनिया में हर 40 सेकेंड में आत्महत्या की एक घटना सामने आ रही है. भारत सहित झारखंड में भी आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. आत्महत्या की रोकथाम के लिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान देने के साथ इमोशनल सपोर्ट बेहद जरूरी है. यह बातें जीवन संस्था की संयुक्त निदेशक गुरप्रीत भाटिया ने कहीं. एलबीएसएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित आत्महत्या की प्रवृत्ति एवं उसकी रोकथाम विषय पर कार्यशाला में उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तनाव, अवसाद, चिंता-विकृति और आत्मघाती प्रवृत्तियों के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जीवन संस्था की पूरबी और नील कुमार ने भी सहयोग किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. इसके बाद मनोविज्ञान विभाग के डॉ प्रशांत ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ (प्रो) अशोक कुमार झा ने कहा कि आत्महत्या से जुड़े आंकड़े गंभीर जरूर हैं, लेकिन जीवन से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज का विकसित समाज कर्ज और बाजारवाद के दबाव में है और बाजार ऐसी अनावश्यक जरूरतें पैदा कर रहा है, जिनकी होड़ अवसाद को जन्म दे रही है. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधीर कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्रो प्रमिला किस्कू ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है