Jamshedpur News : गणेश पूजा के दिन 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा, दुर्गा पूजा में भी बारिश के आसार

Jamshedpur News : 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. इस त्योहार का अपना एक अलग ही महत्व है. गणेश चतुर्थी के बाद पर्व-त्योहार व पूजा की शुरुआत हो जायेगी.

By RAJESH SINGH | August 25, 2025 1:20 AM

Jamshedpur News :

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. इस त्योहार का अपना एक अलग ही महत्व है. गणेश चतुर्थी के बाद पर्व-त्योहार व पूजा की शुरुआत हो जायेगी. लेकिन, इस बार गणेश पूजा में बारिश भी अपना रंग दिखायेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गणेश चतुर्थी यानी 27 अगस्त को दो बार बारिश होने के साथ ही शहर में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने खास तौर पर येलो अलर्ट जारी किया है. 28 अगस्त तक यही स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, 28 अगस्त को अन्य दिनों की तुलना में अधिक बारिश होने के आसार हैं. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार दुर्गा पूजा में भी बारिश का असर दिखेगा. 21 सितंबर से महालया है. जबकि दो अक्टूबर को विजयादशमी है. इस बार चतुर्थी से दसवीं तक आंशिक बारिश के आसार हैं. इधर, रविवार को शहर में सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा. अधिकतम तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. रविवार को दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम था. शहर में पिछले 24 घंटे में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 89 प्रतिशत आंकी गयी. 28 अगस्त तक शहर में यही स्थिति रहेगी. इससे गणेश पूजा कमेटी से जुड़े लोगों को पूजा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है