Jamshedpur News : निकाय चुनाव फिर टलने की आशंका, जानिये मंत्री ने क्या दिया जवाब
विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि 16 जनवरी, 2025 को हाइकोर्ट में दायर शपथ पत्र में सरकार ने चार माह में निकाय चुनाव कराने का वादा किया था, जिसकी अवधि 16 मई को पूरी हो रही है.
निकाय चुनाव : 21 जिलों में ट्रिपल टेस्ट पूरा, तीन में अब भी जारी
सरयू राय ने सदन में पूछा- समय पर सरकार करायेगी निकाय चुनाव या समय बढ़वाने हाइकोर्ट जायेगी
Jamshedpur News :
झारखंड में नगर निकाय चुनाव तय समय पर होना मुश्किल लग रहा है. विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि 16 जनवरी, 2025 को हाइकोर्ट में दायर शपथ पत्र में सरकार ने चार माह में निकाय चुनाव कराने का वादा किया था, जिसकी अवधि 16 मई को पूरी हो रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार चुनाव की तिथि बढ़वाने के लिए फिर से हाइकोर्ट जायेगी या तय समय में ट्रिपल टेस्ट पूरा कर लेगी. सरयू के सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार हर हाल में ट्रिपल टेस्ट पूरा कर समय पर चुनाव करायेगी. यदि प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो हाइकोर्ट से और समय लिया जायेगा.चुनाव फिर टलने की आशंका
अब तक 21 जिलों में ट्रिपल टेस्ट सर्वे पूरा हो चुका है, जबकि तीन जिलों में यह प्रक्रिया जारी है. सर्वे के बाद रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय में समय लग सकता है, जिससे चुनाव फिर टलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
