Jamshedpur News : बिष्टुपुर: शांतिहरि टावर अपार्टमेंट के बेसमेंट में चल रहा आधुनिक स्टील कंपनी का ऑफिस सील

Jamshedpur News : बिष्टुपुर गोपाल मैदान के समीप शांतिहरि टावर अपार्टमेंट (2सी, इनर सर्किल रोड) के बेसमेंट-पार्किंग एरिया में वर्षों से संचालित आधुनिक स्टील कंपनी का ऑफिस गुरुवार को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) प्रशासन ने सील कर दिया.

By RAJESH SINGH | March 21, 2025 1:18 AM

पार्किंग स्थल पर व्यावसायिक गतिविधि और अवैध कंस्ट्रक्शन की शिकायत पर कार्रवाई

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गोपाल मैदान के समीप शांतिहरि टावर अपार्टमेंट (2सी, इनर सर्किल रोड) के बेसमेंट-पार्किंग एरिया में वर्षों से संचालित आधुनिक स्टील कंपनी का ऑफिस गुरुवार को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) प्रशासन ने सील कर दिया. अक्षेस की इनफोर्समेंट टीम ने बिल्डर कौशिक बाघडिया की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की. शिकायत में पार्किंग स्थल में व्यावसायिक गतिविधि और अवैध कंस्ट्रक्शन की बात कही गयी थी. गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जेएनएसी के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. टीम को बेसमेंट में कंस्ट्रक्शन कार्य होते हुए मिला. इसके बाद अक्षेस प्रशासन ने ऑफिस संचालक नरेश कावंटिया को पहले नोटिस जारी किया. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ऑफिस को तुरंत सील कर दिया गया. साथ ही 24 घंटे के भीतर कॉमर्शियल गतिविधि को लेकर वैध दस्तावेज के साथ अक्षेस कार्यालय में लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया.

विवाद का परिणाम माना जा रहा कार्रवाई

स्थानीय लोगों के अनुसार, शांतिहरि टावर के बेसमेंट में आधुनिक स्टील कंपनी का ऑफिस वर्षों से संचालित हो रहा था. हाल ही में ऑफिस का रिनोवेशन किया जा रहा था. मामले को बिल्डर कौशिक बाघडिया और नरेश कावंटिया के बीच विवाद का परिणाम भी माना जा रहा है. वर्जन…बिष्टुपुर क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट-पार्किंग एरिया में अवैध कंस्ट्रक्शन की शिकायत पर जांच के बाद संबंधित हिस्से को सील किया गया है.

कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है