jamshedpur news : घर के पास अड्डाबाजी और गाली गलौल का विरोध करने पर हमला, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
गोलमुरी थानांतर्गत टुइलाडुंगरी के रहने वाले सरबजीत सिंह के घर पर हिंदू बस्ती के रहने वाले सुखराज और उसके दोस्तों ने मिल कर तलवार, डंडा और कई औजार से लैस होकर हमला कर दिया.
jamshedpur news : गोलमुरी थानांतर्गत टुइलाडुंगरी के रहने वाले सरबजीत सिंह के घर पर हिंदू बस्ती के रहने वाले सुखराज और उसके दोस्तों ने मिल कर तलवार, डंडा और कई औजार से लैस होकर हमला कर दिया. हमले में सरबजीत सिंह जख्मी हो गये. वहीं सभी ने मिल कर सरबजीत के घर में तोड़ फोड़ की और घर के बाहर खड़ी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. लोगों का आक्रोश देख कर पुलिस ने फौरन क्यूआरटी को तैनात कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. घटना गुरुवार की रात करीब 9 बजे की है. घटना के संबंध में घायल सरबजीत सिंह ने बताया कि सुखराज और उसके दोस्त उसके घर के पास रोजाना अड्डाबाजी करते थे. गाली गलौज करते थे. जिसको लेकर वह पूर्व भी मना कर चुका था. गुरुवार को सरबजीत ने सुखराज को फिर से एक बार घर के पास गाली गलौज करने के लिए मना किया. उस वक्त सरबजीत ने कुछ नहीं कहा. लेकिन देर रात को सुखराज करीब 20- 25 लड़कों के साथ घर लौटते वक्त उस पर बेसबैट से हमला कर दिया. उसके बाद उन लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया.बदमाशों ने लाठी- डंडा,तलवार,बेसबैट और कई हथियार लेकर उसके घर पर हंगामा मचाया. इस दौरान उन लोगों ने उनके घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सरबजीत ने बताया कि हमलावरों के हाथ में पिस्तौल भी था. जिसे वे लोग लहरा रहे थे. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वे लोग वहां से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
