Jamshedpur News : टाटानगर से खुली जम्मूतवी एक्सप्रेस, सिटी एसपी की मौजूदगी में ट्रेनों पर चढ़ाये गये यात्री

Jamshedpur News : टाटानगर से जम्मूतवी के लिए खुलने वाली ट्रेन एक बार फिर से खचाखच यात्रियों से भरकर रवाना की गयी. महाकुंभ जाने वाले यात्री जनरल टिकट लेकर लाइन लग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:08 AM

टिकट वालों को ही प्लेटफॉर्म पर मिली इंट्री

Jamshedpur News :

टाटानगर से जम्मूतवी के लिए खुलने वाली ट्रेन एक बार फिर से खचाखच यात्रियों से भरकर रवाना की गयी. महाकुंभ जाने वाले यात्री जनरल टिकट लेकर लाइन लग गये. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ शताब्दी मजूमदार समेत जिला पुलिस बल के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया.टाटानगर आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन और जीआरपी प्रभारी रामप्यारे राम की देखरेख में आरपीएफ जवान और रेल पुलिस के जवानों ने कड़ी सुरक्षा के बीच बारी-बारी से यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया. इस दौरान यह ख्याल रखा गया कि किसी भी तरह से भगदड़ की स्थिति नहीं बने.

प्लेटफॉर्म पर ऐसी रही व्यवस्था

यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इंट्री से पहले वेटिंग हॉल और पार्किंग एरिया में रोक दिया गया था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने के बाद टिकट देखकर यात्रियों को इंट्री दी गयी. इसके बाद लाइन लगाकर यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया गया. इस दौरान आरपीएफ और रेल पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. बुजुर्ग यात्रियों को जवान खुद से पकड़कर ट्रेनों में चढ़ा रहे थे. हालांकि, जनरल बोगियों में लोग खुद से चढ़े. इस दौरान लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है