Jamshedpur News : बर्मामाइंस गांधीनगर में सैकड़ों की आबादी पानी के लिए परेशान

Jamshedpur News : बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल के बगल में स्थित गांधीनगर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो गये हैं. सैकड़ों लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा है.

By RAJESH SINGH | September 16, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल के बगल में स्थित गांधीनगर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो गये हैं. सैकड़ों लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा है. वहां के सार्वजनिक नल को भी बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है. बस्ती के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी. साथ ही टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) को भी आवेदन देकर पानी देने की मांग की है, लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की. बस्ती के लोगों को पानी के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ता है. बस्ती के लोगाें का कहना है कि पहले टाटा स्टील के क्वार्टर थे, तो वहां से पानी मिल जाता था. केपीएस स्कूल के पास भी एक नल था, उसे भी हटा दिया गया है, जिस कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं आम लोग

1. पानी की समस्या विकराल हो चुकी है. हम लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. हम लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाये.

धर्म नाग, मुखिया

2. पानी की समस्या के निराकरण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. कंपनी भी हमारे लिए नहीं सोच रही है. कंपनी इसको लेकर गंभीरता दिखाये.

सविता देवी

3. टाटा स्टील यूआइएसएल को हमलोगों ने आवेदन दिया था. पर कोई सुनवाई नहीं हुई. पानी सबको दे रहे हैं, तो हमलोगों को भी दिया जाये.

माया देवी

4. पानी की समस्या को लेकर सरकार की ओर से हस्तक्षेप करने की जरूरत है. पहले टाटा स्टील का क्वार्टर था, तो पानी आसपास मिल जाता था. अब तो वो भी नहीं रहा.

मुस्कानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है