jamshedpur news : डिलीवरी का सामान बदल कर 10 लाख का गबन, केस
हब इंस्कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक रवींद्र प्रसाद सिंह ने दो कर्मचारियों के खिलाफ करीब 10 लाख रुपये के गबन करने का केस दर्ज कराया है.
jamshedpur news : हब इंस्कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक रवींद्र प्रसाद सिंह ने दो कर्मचारियों के खिलाफ करीब 10 लाख रुपये के गबन करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में बोकारो निवासी टीम लीडर सन्नी कुमार और कदमा उलियान निवासी आशीष गुप्ता को आरोपी बनाया है. मामला दो दिसंबर 2025 का है. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर करीब 10 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए गाेलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्त डिलीवरी के लिए पार्सल लेकर निकलते थे. उसके बाद पार्सल देने से पूर्व उसमें से सामान निकाल कर नकली सामान या ईंट- पत्थर भर देते थे. लगातार इसकी शिकायत मिलने पर इसकी जांच कंपनी की ओर से की गयी. उसके बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
