Jamshedpur News : डीजीजीआइ की टीम को स्वर्णकार ने कराया इंतजार

छापेमारी के दौरान जब डीजीजीआइ की टीम जाती है, तो वह किसी का इंतजार नहीं करती है, लेकिन बुधवार को साकची कार्यालय में टीम के पदाधिकारियों को एक स्वर्णकार का एक घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा.

By RAJESH SINGH | October 16, 2025 1:25 AM

Jamshedpur News :

छापेमारी के दौरान जब डीजीजीआइ की टीम जाती है, तो वह किसी का इंतजार नहीं करती है, लेकिन बुधवार को साकची कार्यालय में टीम के पदाधिकारियों को एक स्वर्णकार का एक घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. डीजीजीआइ की टीम चास से प्रतीक कलबलिया को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले आयी थी. जब उसे जेल भेजे जाने की तैयारी हो रही थी, तो अधिकारियों ने देखा कि प्रतीक के हाथ में सोने का एक बड़ा कड़ा है. उसे पहले खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वह नहीं खुला तो फिर उसे काटने के लिए स्वर्णकार की मदद लेने का फैसला किया गया. धनतेरस-दीपावली का बाजार होने के कारण कोई भी स्वर्णकार समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. एक घंटा इंतजार करने के बाद प्रतीक के हाथ का कड़ा काटने के लिए एक स्वर्णकार वहां पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है