Jamshedpur News : यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को किया गया जागरूक
परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के आदेश पर चलाये जा रहे रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को चांदनी चौक एनएच-33 एवं बड़ाबांकी चौक के पास इंटरसेप्टर वाहन के मध्यम से चेकिंग अभियान चलाया गया.
रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान
Jamshedpur News :
परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के आदेश पर चलाये जा रहे रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को चांदनी चौक एनएच-33 एवं बड़ाबांकी चौक के पास इंटरसेप्टर वाहन के मध्यम से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों को गाड़ी तेज रफ्तार में नहीं चलाने को लेकर जागरूक किया गया. तेज गाड़ी चलाने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है, उसके बारे में जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा गया. साथ ही नशापान कर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गयी. जागरुकता संबंधित पंपलेट भी बांटे गये. बता दें कि परिवहन विभाग की तरफ से झारखंड में तीन नवंबर से नौ नवंबर तक रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर एमवीआइ सूरज हेम्ब्रम, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
