Jamshedpur News : सतनाला से लाइये मानगो तक पानी, सौ साल तक नहीं होगी कमी : सरयू राय
Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर सतनाला डैम से मानगो के लिए पानी की व्यवस्था कर दी जाये, तो मानगो से लेकर घाटशिला तक अगले 100 साल के लिए पेयजल की समस्या खत्म हो जायेगी.
मानगो शहरी जलापूर्ति योजना पुनर्गठन कार्य फेज-2 के तहत जलमीनार का सरयू राय ने किया उद्घाटन
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर सतनाला डैम से मानगो के लिए पानी की व्यवस्था कर दी जाये, तो मानगो से लेकर घाटशिला तक अगले 100 साल के लिए पेयजल की समस्या खत्म हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सतनाला से जो पानी मानगो में आयेगा, वह पर्याप्त मात्रा में आयेगा और उसकी शुद्धता भी ज्यादा होगी. श्री राय ने कहा कि अगर सरकार उनके इस प्रस्ताव को नहीं मानती है तो वह मानगो की जनता को साथ लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे. मानगो शहरी जलापूर्ति योजना पुनर्गठन कार्य फेज-2 के तहत जलमीनार का सोमवार को उद्घाटन करने के बाद सरयू राय ने कहा कि वह पहले भी कहते रहे हैं कि सतनाला डैम से पानी लाकर मानगो में जलापूर्ति करने में बहुत ज्यादा खर्च नहीं है. यह खर्च न के बराबर ही होगा. सिर्फ एक टंकी बनानी होगी. सरकार अगर प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे तो दो माह में ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो जायेगा और पेयजलापूर्ति छह माह के भीतर ही शुरू हो जाएगी. सरयू राय ने कहा कि आज जिस पानी टंकी का उद्घाटन हुआ है, वह दरअसल एक महत्वाकांक्षी योजना का छोटा हिस्सा था. सरयू राय ने 2018 में इसका शिलान्यास किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
