Jamshedpur News : बहरागोड़ा : झारापारा गांव में छापेमारी, 15 हजार सीएफटी बालू जब्त, केस दर्ज
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम माइनिंग विभाग व बहरागोड़ा पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बहरागोड़ा के झारापारा गांव में औचक छापेमारी की गयी.
सुदूर गांव में चोरी-छुपे बालू का अवैध धंधा करने वाले तीन धंधेबाजों का पता चला
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम माइनिंग विभाग व बहरागोड़ा पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बहरागोड़ा के झारापारा गांव में औचक छापेमारी की गयी. यहां चोरी-छुपे बालू के अवैध कारोबार किये जाने का भंडाफोड़ हुआ. छापेमारी में छुपाकर रखे गये 15 हजार सीएफटी बालू के स्टॉक को जब्त किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बालू के अवैध कारोबार में बहरागोड़ा के रहने वाले कुणाल राउत, राहुल सीट, देवु ओझा का नाम लिया है. माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के बयान पर बालू के अवैध तीनों धंधाबाजों के विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही जब्त बालू को मुखिया समाय हांसदा के जिम्मानामा में सुरक्षित रखा गया.वर्जन….
जिले में बालू के अवैध कारोबार, अवैध स्टॉक के खिलाफ छापेमारी व कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.
सतीष चंद्र नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
