Jamshedpur News : पीएम आवास को लेकर मानगो में चला जागरुकता अभियान

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया.

By RAJESH SINGH | September 18, 2025 7:03 PM

लंबित आवासों को जल्द पूरा करने की अपील

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया. इस ”अंगीकार” अभियान का उद्देश्य लाभार्थियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना और लंबित पड़े आवासों के निर्माण को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना था. नगर प्रबंधक सह योजना के नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव की उपस्थिति में, टीम ने घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया. इस दौरान, उन्हें योजना के महत्व और इसके तहत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से समझाया गया. टीम ने लोगों को भी प्रोत्साहित किया, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है. उन्हें मौके पर ही आवेदन फॉर्म भरने में सहायता दी गयी और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान के दौरान, उन लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनके आवासों का निर्माण कार्य अभी अधूरा है. उनसे अपील की गयी कि वे अपने घरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि उन्हें योजना की अगली किश्त मिल सके और वे अपने सपनों का घर बना सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है