jamshedpur news : संतरागाछी-ताम्ब्रम के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन, टाटानगर से भी शुरू होगी सेवा
दक्षिण पूर्व रेलवे को जल्द ही पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन संतरागाछी से ताम्ब्रम के बीच चलायी जायेगी.
jamshedpur news : दक्षिण पूर्व रेलवे को जल्द ही पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन संतरागाछी से ताम्ब्रम के बीच चलायी जायेगी. इसके साथ ही टाटानगर से भी अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी की जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि इस ट्रेन का उद्घाटन 18 जनवरी को किया जायेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस ‘अमृत काल’ की विशेष सौगात मानी जा रही है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती देती है. स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और निर्मित यह ट्रेन गैर-एसी यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और भरोसेमंद रेल यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार की गयी है. कम किराये में आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक यात्रा इसकी खासियत होगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार टाटानगर से हावड़ा के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. यदि यह योजना साकार होती है, तो यह ट्रेन स्टील एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में चलायी जा सकती है. इससे टाटानगर और हावड़ा के बीच यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
