Jamshedpur News : आश्वासन के बाद बैंक ऑफ इंडिया में दो दिवसीय हड़ताल टली

Jamshedpur News : फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन की मांगों पर मौखिक सहमति बनने के कारण सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया में दो दिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन की मांगों पर मौखिक सहमति बनने के कारण सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया में दो दिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी गयी. यूनियन के उपाध्यक्ष सपन अदक ने बताया कि चार वर्षों से बैंकों में कई पद रिक्त हैं, मेडिकल की सुविधा नहीं के बराबर रह गयी है. ग्राहकों को समुचित सुविधा नहीं दी जा रही है. सेंट्रल कमिश्नर के निर्देश पर दिल्ली में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने मांगों को स्वीकार किया है. उम्मीद करते हैं जल्द ही सभी मांगों को पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है