MEDIA CUP CRICKET TOURNAMENT: जुबिली और डिमना एकादश की टीमें जीतीं

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. कीनन में खेले गये मीडिया कपर क्रिकेट टूर्नामेंट में कालीमाटी व जुबिली एकादश की टीमों ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 8:40 PM

जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में चल जा रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जुबिली की टीम ने डिमना एकादश को हराया. दिन के दूसरे मैच में कालीमाटी की टीम ने दोमुहानी को शिकस्त दी. पहले मैच में जुबिली एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में डिमना की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी. राजेश गोराई प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दिन के दूसरे मैच में कालीमाटी की टीम ने दोमुहानी एकदाश को आठ विकेट से हराया. दोमुहानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 117 रन ही बना सकी. मोहन चौधरी ने 50 रन बनाए. जवाब में कालीमाटी की टीम 9.1 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया. अभिषेक ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में श्रीलेदर्स, टाटा स्टील और आधुनिक ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस मीडिया कप के मैच के दौरान मंगलवार को विधायक सरयू राय, पूर्णिमा दास साहू स्टेडियम पहुंची और पत्रकारों को हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है