Jamshedpur News : चार मंत्रियों के बाद भी नहीं लगता है कि झारखंड में हमारी सरकार है : प्रदीप बलमुचू

Jamshedpur News : घाटशिला के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | March 24, 2025 1:00 AM

गठबंधन सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हो रही अनदेखी

घाटशिला में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित

Jamshedpur News :

घाटशिला के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है. इसे बचाने के लिए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. आज कुछ शक्तियां संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. डॉ बलमुचू ने कहा कि झारखंड में वर्तमान में हमारी सरकार है. सरकार में हमारे चार-चार मंत्री हैं, फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं लगता है कि हमारी सरकार है. कहा चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है. आज देश में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझें और जनता के बीच जाकर संविधान बचाने की मुहिम को मजबूत करें. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक रहें और अपने अधिकारों को समझें. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा संविधान और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूत और संगठित होना होगा.

मिशन मोड में काम करें कार्यकर्ता

डॉ बलमुचू ने कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में काम करने की बात कही. कहा कि हमें जमीनी स्तर पर जाकर जनता से संवाद स्थापित करना होगा. कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा. अगर हम संगठित और प्रतिबद्ध रहेंगे, तो निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. कांग्रेस पार्टी न्याय, समानता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहा झामुमो : आनंद बिहारी दुबे

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि झामुमो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहा है. इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है. उन्होंने सभी कांग्रेसियों से एकजुट होकर संगठित तरीके से काम करने की बात की. कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.

पार्टी की मजबूती के लिए संगठित हों कार्यकर्ता : बलजीत सिंह बेदी

कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय और संगठित होना होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर हम एकजुट होकर काम करेंगे, तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

गठबंधन धर्म का पालन होना चाहिए : तापस चटर्जी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस चटर्जी ने कहा कि झामुमो द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है. इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है. गठबंधन सरकार की जीत में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है. खासकर वरिष्ठ नेता डॉ. प्रदीप बालमुचु की रणनीतिक भूमिका ने चुनावी सफलता सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन होना चाहिए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनका उचित सम्मान और महत्व मिलना चाहिए.

मौके पर शेख फारूक, मानस दास, लक्ष्मण चंद्र बाग, डॉ विजय बसंत साव, भूतेश पंडित, शेख अशरफ भोलू, कन्हैया शर्मा, मानस दास, संजय साह, नरेश महाकुड़, अनूप चतराज, श्याम गोडसराय, उदय शर्मा समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है