Jamshedpur News : झमाझम बारिश से भीगा जमशेदपुर, उमस से मिली राहत, जलजमाव से बढ़ी परेशानी

Jamshedpur News : शुक्रवार की शाम जमशेदपुर में हुई झमाझम बारिश ने इस साल मई महीने में दूसरी सबसे अधिक वर्षा का रिकॉर्ड बनाया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शाम 6:30 बजे शुरू हुई बारिश,जो देर रात तक जारी रही

By RAJESH SINGH | May 31, 2025 12:39 AM

प्री मानसून बारिश से बदला मौसम का मिजाज

Jamshedpur News :

शुक्रवार की शाम जमशेदपुर में हुई झमाझम बारिश ने इस साल मई महीने में दूसरी सबसे अधिक वर्षा का रिकॉर्ड बनाया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शाम 6:30 बजे शुरू हुई बारिश,जो देर रात तक जारी रही और कुल 27.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. इससे पहले, इसी महीने 24 मई को 44.4 मिमी वर्षा हुई थी, जो अब तक की सर्वाधिक रही. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. दोपहर में तेज उमस और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, इस बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा. हवा में आर्द्रता का स्तर भी अधिक रहा. अधिकतम 78 प्रतिशत और न्यूनतम 65 प्रतिशत, जिससे वातावरण में भारीपन महसूस हुआ.

तीन जून तक है बारिश के आसार

मौसम विभाग ने शनिवार को भी एक स्पेल अच्छी बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 1 और 2 जून को हल्की बारिश व बादल छाये रहने के आसार हैं. 3 जून को फिर से एक स्पेल अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि 4 और 5 जून को मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है