CO-OPERATIVE COLLEGE ANNUAL SPORTS : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार से कॉलेज परिसर में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:39 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार से कॉलेज परिसर में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ एमएन सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, खेल प्रभारी डॉ रणविजय कुमार, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया. मौके पर मुख्य अतिथि केयू के खेल अधिकारी डॉ एमएन सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल गतिविधि एक ऐसा माध्यम है जो हर उम्र के लोगों को तो खेलना ही चाहिए, लेकिन विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अलग अलग खेलों में हिस्सा लेना चाहिए. खेल आरंभ के पूर्व सभी खिलाड़ियों को यह शपथ दिलाई गई कि सभी प्रतिभागी, खेल भावना के साथ शामिल हाेंगे और नशा का सेवन (डाेपिंग) नहीं करेंगे. प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा दोनों हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतरा कुमारी ने किया. मौके पर डॉ नीता सिन्हा, डॉ एस एन ठाकुर, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ संजय यादव, डा संजय नाथ व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है