Jamshedpur News : जेएनएसी : साफ-सफाई की समस्याओं का एक कॉल पर होगा समाधान, व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं अपनी शिकायत

Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में एक मार्च से साफ-सफाई की व्यवस्था बदल गयी है. नये संवदेकों के साथ नये अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई की बागडोर सौंपी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:05 PM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में एक मार्च से साफ-सफाई की व्यवस्था बदल गयी है. नये संवदेकों के साथ नये अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई की बागडोर सौंपी गयी है. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी सफाई संवेदकों और अधिकारियों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उप नगर आयुक्त के आदेश से पूरे जेएनएसी को सात जोन में बांटा गया है. जेएनएसी क्षेत्र के सरकारी कार्यालय व सरकारी आवास क्षेत्र के लिए एक अलग जोन बनाया गया है. ऐसे में आपके एरिया में साफ-सफाई से संबंधित समस्या होने पर सीधे संवेदक, सिटी मैनेजर या विशेष पदाधिकारी को मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप पर कार्यालय अवधि (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ) शिकायत कर सकते हैं. साफ-सफाई की समस्याओं का एक कॉल में समाधान होगा.

एरिया का नाम

1. पूर्वी जोन ए : बारीडीह बस्ती, बागुननगर ब्लॉक ए से डी तक, आदर्श नगर रोड ए से एफ तक, बागुनहातु ब्लॉक नंबर ए से डी बस्ती, विद्यापति नगर, फौजा बागान, रामदेव बागान, विजय नगर ब्लॉक ए टू डी, शिव सिंह बागान, सिदगोड़ा बागान एरिया, देबुन बागान, खालासा बस्ती, गोलमुरी2. पूर्वी जोन बी : लक्ष्मीनगर, प्रेम नगर, रघुवर नगर, जेम्को, मनीफीट, आजाद बस्ती, जोजोबेड़ा, इंदर सिंह एरिया, बर्मामाइंस, रामाधीन बागान, गायत्रीनगर टेल्को, केबुल टाउन, बंजरग नगर, कैलाश नगर, आनंद नगर, बजरंग नगर

3. सेंट्रल जोन : साकची एरिया, ईस्ट बागान कॉलोनी, कुष्ठ आश्रम, कुम्हारपाड़ा, देवनगर, न्यू कोर्ट कैंपस, पीडब्ल्यू कॉलोनी, टीबी अस्पताल, काशीडीह बागान, नीतिबाग ऑफिस, भुइंयाडीह एरिया, जेपी सेतु बस स्टैंड भुइयांडीह, पुराना कोर्ट कैंपस

4. पश्चिम जोन ए : टैंक रोड, लोकनाथ पथ, अनिल सूर पथ, हरि पथ, आदिवासी ग्रीन बस्ती, रानी सती घाट, कोर्ट रोड, प्रतिमा नगर, पवन पथ, शिव पथ, मंदिर पथ, अशोक पथ, मेन रोड भाटिया बस्ती, कदमा उलियान मेन रोड, कदमा शास्त्रीनगर सभी ब्लॉक, मुधसुदन पथ, हर मंदिर पथ, बागुन पथ, निर्मल महतो पथ, धोबी मुहल्ला, सुधीर महतो पथ

5. पश्चिम जोन बी : एमपी पथ, बाबू महतो पथ, दास बस्ती, ज्योति मार्ग, साकेत पथ, गांधी रोड, दलमा हिल व्यू रोड, ग्रीन विहार, पंचवटी नगर, बाल विहार, पीएनबी कॉलोनी, आर्दश नगर, ग्वाला बस्ती, कैलाश नगर, निर्मल नगर, एलआइसी कॉलोनी, रूप नगर, सर्किट हाउस

6. बिरसानगर : बिरसानगर जोन 1 ए, बी, 2 ए, बी, 3 ए, बी, सी, डी, अर्जुन कॉलोनी, दीपा कॉलोनी के आस-पास का सभी क्षेत्र, मोहरदा, मुकराकाटी, संथाल बस्ती, बिरसानगर जोन नंबर 10 व 4, बीएन मेन रोड, बारीडीह मार्केट से टेल्को, बिरसानगर जोन नंबर 5, 6, 6 ए, बी, 7, 8, 9, 117. सरकारी आवास, कार्यालयजेएनएसी एरिया के सभी सरकारी कार्यालय व आवास

जोन का नाम – ठेका कंपनी का नंबर सिटी मैनेजर का नाम, नंबर – विशेष पदाधिकारी

1. पूर्वी जोन ए – विनय चौधरी 9431380102, प्रकाश साहू 9835143070 – मुकेश कुमार 79030869792. पूर्वी जोन बी – रौनक इंटरप्राइजेज, मनोज पांडेय 6204489288 – अनय राज 7070523814 – मुकेश कुमार 79030869793. सेंट्रल जोन – साईं इंटरप्राइजेज, लवकुश सिंह, 9771501866- ज्योति पुंज 9471511844- मुकेश कुमार 7903086979

4. पश्चिम जोन ए – सोनल इंटरप्राइजेज, संजय ठाकुर 8935858500- जितेंद्र कुमार 8987586386 अरविंद्र तिर्की 70040583895. पश्चिम जोन बी – मुस्कान इंटरप्राइजेज, आशीष कुमार 6201165143 – जॉय गुड़िया 8102315618 अरविंद्र तिर्की 7004058389

6. संपूर्ण बिरसानगर – सिद्धि इंटरप्राइजेज, टोनी कुमार सिंह 8210282799 – ज्योति पुंज 9471511844 मुकेश कुमार 79030869797. सरकारी कार्यालय, आवास – अनुष्का इंटरप्राइजेज – रंजीत पांडेय 6202490617 – ज्योति पुंज 9471511844- अरविंद्र तिर्की 7004058389

इन समस्याओं का होगा समाधान

सड़कों व नालियों की साफ-सफाई, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, कूड़ेदान प्वाइंट से उठाव, डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण कार्य, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लावारिस जानवरों का शव उठाव व साफ- सफाई इसमें शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है