Jamshedpur News : साकची जेल में देर रात छापेमारी करने पहुंचे सिटी एसपी, मचा हड़कंप

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश पर गुरुवार की देर रात साकची स्थित जेल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 1:00 AM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश पर गुरुवार की देर रात साकची स्थित जेल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौजूद थे. देर रात औचक छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड की जांच की गयी. जांच के दौरान कैदियों के सामानों की जांच की गयी. वहीं शौचालय समेत कई जगहों पर बारीकी से जांच की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को कोई भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान नहीं पाया गया. करीब एक घंटे तक जेल में जांच अभियान चला. छापेमारी के दौरान बीडीओ, सीओ, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है