Jamshedpur Cisce zonal krate championship: सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप में 126 खिलाड़ी हुए शामिल

जमशेदपुर. एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में शुक्रवार को सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 7:55 PM

जमशेदपुर. एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में शुक्रवार को सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 17 सीआइएससीइ स्कूलों के कुल 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर एल नागेश्वर राव (सचिव झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन), वाइ ईश्वर राव (अध्यक्ष एडीएल सोसाइटी), कमल कुमार, प्रिंसिपल मंजू सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रदर्शन को सफलता पूर्वक संचालित करने में पूर्वी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के 16 तकनीकी पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी जो, आगामी सीआइएससीइ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है