Jamshedpur News : अस्पताल के दुर्गंध युक्त मेडिकल वेस्ट से रहना दूभर, निजात दिलाएं विधायक जी…

Jamshedpur News : जन शिकायत के आलोक में रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने एमजीएम के नये अस्पताल का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | September 15, 2025 12:50 AM

सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, बगल की कॉलोनी के लोगों ने गिनायी समस्याएं

Jamshedpur News :

जन शिकायत के आलोक में रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने एमजीएम के नये अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बगल की कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले दुर्गंध युक्त मेडिकल वेस्ट और हानिकारक कचरे के कारण उनका वहां रहना दूभर हो रहा है. वहीं सरयू राय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि अस्पताल का कचरा बीते शनिवार को ही साफ किया गया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था. इसके बावजूद काफी तेज दुर्गंध आ रही थी.

वहीं अस्पताल के पास एक नाला है, जिसको एलएंडटी कंपनी के लोगों ने कई स्थानों पर बंद कर रखा है और क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. हिल व्यू कॉलोनी और एमजीएम अस्पताल के बीच की दीवार भी टूट गयी है. एक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर के बगल में एलएंडटी कंपनी ने उनके घर से सटे हुए दीवार के पास खुला शौचालय बनवा दिया है. उसका मल-मूत्र बंद नाले में गिरता है और आस-पड़ोस के लोग बदबू से दिन भर परेशान रहते हैं. सरयू राय ने कहा कि इन मामलों को लेकर सोमवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक से बात करेंगे. इस दौरान नवीन सिंह, श्याम सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव मुखर्जी, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, मनोज राय, मनोज शर्मा, विजेंद्र सिंह, बाला प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है