Jamshedpur News : शहीद परिवारों, फौजियों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनना गौरव की बात : अमरप्रीत सिंह काले

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण में रविवार को झारखंड में केवल जमशेदपुर की नमन संस्था को प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर मिला.

By RAJESH SINGH | April 28, 2025 1:29 AM

झारखंड में सिर्फ जमशेदपुर की नमन संस्था को पीएम मोदी के मन की बात से जुड़ने का मिला मौका

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण में रविवार को झारखंड में केवल जमशेदपुर की नमन संस्था को प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर मिला. आयोजन में शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ कर उनके विचार सुनने का अवसर मिला. आयोजन का उद्देश्य देश के लिए बलिदान देने वाले परिवारों के अदम्य साहस को सम्मानित करना और राष्ट्रीय एकता व गौरव की भावना को सशक्त करना था. कार्यक्रम का आयोजन साकची कालीमाटी रोड स्थित नमन संस्था के कार्यालय परिसर में हुआ. नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे पूर्वी भारत से केवल ”नमन” का चयन ‘मन की बात’ में प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने के लिए हुआ, जो गर्व का विषय है. नमन कार्यालय में उपस्थित लोगों का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था. कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करके श्री काले ने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दौरान विधायक पूर्णिमा दास साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के संस्थापक वरुण कुमार, महामंत्री जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, सतिंदर कुमार सिंह, उमेश शर्मा, राजीव कुमार, विश्वजीत, अजय सिंह, पंकज शर्मा, अजय कुमार तिवारी, अनुपम शर्मा एवं काफी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

नमन संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करते रहने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में वीर नारी दुर्गावती देवी, सुनीता शर्मा, पद्मजा, सीमा देवी, दलवीर सिंह, रामभवन राम, माणिक वर्धा, जसबीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, हवलदार मोहन दुबे, केएम सिंह, गौतम लाल, दीपक शर्मा, विजय कुमार, विनय कुमार यादव सहित अन्य शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह, पत्रकार जयप्रकाश राय, भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिंह, जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, बलविंदर सिंह, बिमल बिरोडकर, राजपति देवी, नीरू सिंह तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है