Jamshedpur News : महिलाओं का वित्तीय रूप से स्वतंत्र होना बड़ी बात : सरयू राय

Jamshedpur News : जमशेदपुर वीमेंस क्लब और हाईटेक कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नाम था स्त्रीधन.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 7:35 PM

जमशेदपुर वीमेंस क्लब ने मनाया महिला दिवस

अंततः स्त्री घरेलू हिंसा का शिकार हो ही जाती है : मीनाक्षी दुबे

Jamshedpur News :

जमशेदपुर वीमेंस क्लब और हाईटेक कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नाम था स्त्रीधन. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय थे. कार्यक्रम में मुंबई से आईं स्टोरीटेलर मीनाक्षी दुबे ने लोगों को कहानियों के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक स्त्री हर घरेलू कार्य करती है लेकिन अंततः घरेलू हिंसा की शिकार हो ही जाती है. बेहतर है कि हर स्त्री वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो. पहले वित्त को समझें, फिर उसमें निवेश करें, ताकि वह जिस वित्तीय स्वतंत्रता को चाहती हैं, वह उन्हें मिल सके.

मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि महिलाओं का वित्तीय रूप से स्वतंत्र होना बड़ी बात है. इस दौर में हर कोई को आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि उसे किसी पर निर्भर न रहना पड़े. उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की. इस अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, अभिषेख भालोटिया, रीना अनिल वेदागिरि, पूजा भालोटिया, मधु सिंह, शीतल, कृष्णा, ईशा, मुस्कान, पूनम, सीमा, श्रद्धा, कमल, अर्चना और पूर्बी घोष मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है