Jamshedpur News : 16, 17 और 18 जनवरी को स्टेशन से बागबेड़ा और कीताडीह तक हटेगा अतिक्रमण, मजिस्ट्रेट तैनात

टाटानगर रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा और कीताडीह समेत आसपास से अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारी की गयी है. इसको लेकर रेलवे की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर 16, 17 और 18 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली गयी है.

By RAJESH SINGH | January 15, 2026 12:37 AM

झारखंड हाइकोर्ट पहुंचे दुकानदार और स्थानीय निवासी, सुनवाई आज, फैसले पर सबकी नजर

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा और कीताडीह समेत आसपास से अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारी की गयी है. इसको लेकर रेलवे की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर 16, 17 और 18 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर मजिस्ट्रेट और करीब दो सौ से अधिक फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. आरपीएफ और सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. रेलवे के भूमि और इंजीनियरिंग विभाग को काम पर लगाया गया है.

सांसद विद्युत वरण महतो के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों को मकर संक्रांति तक का समय दिया गया था. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी थी. इसको लेकर अब दुकानदार और स्थानीय लोग झारखंड हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बताया जाता है कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होने वाली है. इस सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से कीताडीह और बागबेड़ा जाने वाले मार्ग के करीब 37 दुकानदारों और भवन मालिकों को रेलवे की तरफ से अंतिम नोटिस जारी किया गया था.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार टाटानगर स्टेशन के क्रू लॉबी परिसर की चहारदीवारी का विस्तार किया जाना है. इसके साथ ही सौ बेड का नया गार्ड व क्रू लॉबी तथा उसका नया प्रवेश द्वार भी बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके अलावा स्टेशन रीडेवलपमेंट योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है