Jamshedpur News : अपूर्ण पीएम आवासों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम और कपाली नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवास निर्माण कार्य में विलंब कर रहे लाभुकों को अंतिम चेतावनी जारी की है.

By RAJESH SINGH | November 21, 2025 1:28 AM

31 तक आवासों का निर्माण पूरा नहीं किया, तो आगे नहीं मिलेगी कोई सरकारी सहायता

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम और कपाली नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवास निर्माण कार्य में विलंब कर रहे लाभुकों को अंतिम चेतावनी जारी की है. जिन लाभुकों ने प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त प्राप्त करने के बावजूद अभी तक आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है. उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर की समय-सीमा के भीतर आवास पूर्ण करने की संपूर्ण जवाबदेही लाभुकों की होगी. इस अवधि के बाद लाभुकों को अपने संसाधनों से आवास को पूरा करना पड़ सकता है. क्योंकि उन्हें आगे कोई सरकारी सहायता नहीं मिलेगी. यह निर्देश झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय द्वारा पुराने स्वीकृत लंबित पड़े आवासों को 31 दिसंबर 2025 के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश के बाद दिया गया है. दोनों नगर निकायों ने लाभुकों से अपील की है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर वे तत्काल संबंधित नोडल अधिकारियों से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है